हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे कि windows 7 Kaise install Kare (how to install windows 7 in Hindi).
Windows xp के बाद यदि कोई ऐसी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अधिक लोकप्रिय हुई है वह है windows 7. Windows 7 की theme, start menu, customization, driver support कुछ बहुत ही अच्छे फीचर हैं जो xp की तुलना में इसे बेहतर बनाते हैं|
हम वर्तमान समय में windows 10 का उपयोग कर रहे हैं किन्तु windows 7, windows 10 से कहीं अधिक stable version है हालाँकि windows 7 का सपोर्ट Microsoft ने समाप्त कर दिया है किन्तु हम चाहे तो इसे अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर सकते हैं|
बहुत से ऐसे यूजर हैं जो आज भी windows के older version, windows 7 का उपयोग करना अधिक पसंद करते हैं|
यदि आप अपने कंप्यूटर पर windows 7 इनस्टॉल
करना चाहते हैं किन्तु आप नहीं जानते कि bootable pendrive se window kaise
install kare (how to install windows 7 in hindi using bootable pendrive) तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है
Windows 7 की system requirements
1. 1GHz or faster processor
2. 1GB RAM (32-bit) / 2 GB RAM (64-bit)
3. 16 GB Hard Disk Space (32-bit) / 20 GB (64-bit)
4. DirectX 9 graphics processor के साथ WDDM 1.0 या higher driver