![]() |
Online Frauds |
सबसे पहले आपके पास जिस गलत नंबर पर पेमेंट भेजी गई हैं उसका स्क्रीन शॉट ओर इनफार्मेशन होना बहुत जरूरी हैं | चलो शुरू करते हैं
1 सबसे पहले आपको अपने फ़ोन
या लैपटॉप , कंप्यूटर में google में सर्च करना हैं :- NCPI, फिर आपको फर्स्ट पेज
pe क्लिक करना हैं |
2. फिर आपके सामने वेबसाइट का
होम पेज आ जाएगा |
4. अब उसके बाद यहाँ काफी सारे
ऑनलाइन फ्रॉड से रिलेटेड आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको Transcition आप्शन pe क्लिक करना होगा |
5. अब उसके बाद जिस ऑनलाइन
पेमेंट अपने में गलत नंबर या अकाउंट में पेमेंट सेंड कर दी हैं | उसका स्क्रीनशॉट
ले लेना है , उसके बाद या अपनी इनफार्मेशन डाल देनी हैं जिसमे आपकी Person to Person ,Gmail , फ़ोन नंबर, Transaction Id, आल इन्फोर्मेशन डालकर अपलोड कर देना है ध्यान रहे है
कि ये सभी ऑनलाइन पेमेंट की 4 घंटे में करनी होगी | उसके बाद कोई फायदा नहीं |
ऐसी जानकारी को अपने दोस्तों ओर फैमली के साथ शेयर जरूर करें |