नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं | टिक टोक ( Tik Tok) के बारे में जैसे की आप सभी को पता हैं अमेरिका में टिक टोक सबसे ज्यादा यूज़ करने वाला एप्लीकेशन था लेकिन अब आप सभी को पता हैं की अमेरिका में 19 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने ने फैसला लिया हैं कि अमेरिका में अब टिक टोक वर्क को बंद कर दिया हैं | सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए कंपनी से अपील खारिज कर दी हैं ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिया बेन किया हैं क्योंकि टिक टोक का डेटा चीनी सरकार के लिए एक जासूसी का काम कर सकती हैं |
क्योंकि आप सभी को पता है की चीनी सरकार अपने देश में दुसरो देश की कोई भी चीज यूज़ नही करती हैं | उनके खुद सभी डिजिटल एप यूज़ करते हैं | ओर न ही किसी दुसरे देश एप्लीकेशन को वहां की सरकार यूज़ करने देती हैं | चीनी सरकार अपने देश में सिर्फ अपनी देश की एप्लीकेशन ओर दूसरी वस्तु उयोग करती हैं |
